मुझे अपनी बांहों में छुप जाने दो -08-Mar-2022
मुझे अपनी बाहों में छुप जाने दो
मुझे अपने दिल में बस जाने दो,
अपनी सांसों में खो जानें दो
सपनों की दुनियां जानें दो
मुझे अपनी बांहों में छुप जाने दो।
आंखो ही आंखो में घर बनाने दो
दिल से दिल को बात करने दो
मन से मनमीत बन जाने दो
मुझे अपनी बांहों में छुप जाने दो।
तुम से मैं मुझसे तुम हो,
मन के भाव एक हो जाने दो,
शर्म हया के परदे गिरा कर,
मुझे अपनी बाहों में छुप जाने दो
हम तुझमें यू खो जायेंगे,
हाथों को तेरे थाम रखेंगे,
तुझको अपनी दुनियां लिखेंगे
मुझे अपनी बांहों में छुप जाने दो
तुझको देख काबू न रहें मन पर
मन बेकाबू हो जानें दो
आंखो के चिलमन में छुपाया पर
मुझे अपनी बाहों में छुप जाने दो
मैने दुनियां से खुद को आज़ाद किया
तेरे प्रेम ने यू व्याकुल हुए,
अंधेरा यू फैले हुए,
चारों तरफ प्रेम की रोशनी फैल जाने दो।
प्रिया पाण्डेय रोशनी। दैनिक प्रतियोगिता हेतु
Swati chourasia
08-Mar-2022 08:14 PM
Very beautiful 👌
Reply
Seema Priyadarshini sahay
08-Mar-2022 05:13 PM
बहुत खूबसूरत
Reply